37 बोधिसत्त्व साधनाएँ

शाक्य गुरु तोग्मे ज़ांग्पो द्वारा रचित इस चित्त प्रशिक्षण ग्रन्थ का सभी तिब्बती बौद्ध परम्पराएँ अध्ययन करती हैं। संख्या 37 महत्त्वपूर्ण है; 37 साधनाओं या कारकों का एक समूह है जो निर्मल अवस्था तक ले जाता है। ये विख्यात साधनाएँ हैं जिनका विकास के क्रमिक पथ पर अनुसरण किया जाता है ताकि हीनयान पथ पर आगे बढ़ते हुए विमुक्ति की ओर अथवा महायान पथ पर अग्रसर होते हुए ज्ञानोदय की लक्ष्य प्राप्ति की जा सके। इस लघु ग्रन्थ में प्रस्तुत 37 बोधिसत्त्व साधनाएँ सम्पूर्ण बोधिसत्त्व मार्ग के लिए दिशा-निदेश देती हैं।

Top