लाम-रिम

क्रमिक स्तर की शिक्षाएं, जिन्हें लाम-रिम भी कहा जाता है, एक ऐसी आधारिक रचना प्रदान करते हैं जिसमें हम बुद्ध की समस्त सूत्र शिक्षाओं को आद्योपांत रखकर समझ सकते हैं। लाम-रिम स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि सभी शिक्षाएं किस प्रकार आपस में जुड़ी हैं और इसका उपयोग व्यक्ति अपने आध्यात्मिक विकास के लिए आत्मनिर्देशन के तौर पर कर सकता है।
Top