प्राथमिक चित्त और 51 मानसिक कारक
डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन
मानसिक गतिविधि छः प्रकार की चेतनाओं से बनी हुई है जो किसी आलम्बन को दृष्टि, नाद इत्यादि, तथा 51 प्रकार के मानसिक कारकों के रूप में जानती हैं, जो उस आलम्बन की अनुभूति को विशेषित करती हैं या उसे ग्रहण करने में सहायता करती हैं।