दो वर्षीय त्सेनशाब सेरकोँग रिंपोछे द्वितीय (1984 - ) ने कुछ ही समय पूर्व दिवंगत हुए चौदहवें दलाई लामा के सहायक निजी शिक्षक के चित्र की ओर इशारा करते हुए कहा था, "यह तो मैं हूँ!" पूर्ववर्ती त्सेनशाब सेरकोँग रिंपोछे के अवतार के रूप में जाने जाने वाले युवा टुल्कु ने अपनी प्रारम्भिक बौद्ध शिक्षा दक्षिण भारत में स्थित गान्देन जांग्त्से मठ में हासिल की। धर्म के लिए अपने कार्य को जारी रखने का निश्चय करने के बाद उन्होंने अपनी शिक्षा धर्मशाला स्थित बौद्ध द्वंद्ववाद संस्थान से पूरी की। दलाई लामा के परामर्श पर उन्होंने कनाडा में अंग्रेज़ी का दो वर्षीय गहन अध्ययन पूरा कर लिया है और अब वे उच्चतर बौद्ध शिक्षा के लिए अध्ययनरत हैं।