जीव-विज्ञान और विवेक-बुद्धि पर आधारित करुणा

पशु भी ऑक्सीटोसिन हार्मोन के प्रभाव के कारण अपने नवजात शावकों से मातृसुलभ जुड़ाव अनुभव करते हैं। इसके अलावा सभी शिशु चाहे वे मनुष्यों के हों या पशुओं के, समान रूप से प्रेम और स्नेहमयी देखभाल की आवश्यकता को अनुभव करता है। इस प्रकार करुणा के बीज - दूसरों को दुखमुक्त देखने की इच्छा - हमारी जीव-वैज्ञानिक प्रवृत्तियों में अन्तर्निहित होती है और उसे इस तर्क से बल मिलता है कि हमारा अस्तित्व ही करुणा पर निर्भर है और इस दृष्टि से सभी बराबर हैं।

किसी भी क्रिया का परिणाम उसमें निहित प्रेरणा पर निर्भर करता है। उस क्रिया के लिए प्रेरणा देने वाली भावना अशांत करने वाली है या सकारात्मक है, इसके आधार पर एक ही क्रिया के अलग-अलग परिणाम हो सकते हैं। यहाँ तक कि जब करुणा जैसा सामान्य मनोभाव किसी क्रिया को प्रेरित करता है तब उस भाव से जुड़े मानसिक और भावनात्मक आधार भी उस क्रिया के परिणामों को प्रभावित करते हैं।

वीडियो: चौदहवें दलाई लामा — यथार्थवादी करुणा
सबटाइटल्स को ऑन करने के लिए वीडियो स्क्रीन पर "CC" आइकॉन को क्लिक कीजिए। सबटाइटल्स की भाषा बदलने के लिए "सेटिंग्स" आइकॉन को क्लिक करें और उसके बाद "सबटाइटल्स" पर क्लिक करें और फिर अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें।
Top