चौदहवें दलाई लामा (1935 - ) तिब्बती बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक प्रमुख हैं। वर्ष 1989 के नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा अपनी तीन प्रमुख प्रतिबद्धताओं: एक मनुष्य के रूप में करुणा, क्षमा और सहनशीलता के बुनियादी मानव-मूल्यों; एक धर्म साधक के रूप में अन्तरधार्मिक समरसता और समझबूझ; और एक तिब्बतवासी के रूप में तिब्बत की शांति तथा अहिंसा की बौद्ध संस्कृति के संरक्षण के कार्य को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में घूम-घूम कर अनवरत प्रयासरत रहते हैं।