ट्रैफिक की भीड़ में फंसे होने पर शून्यता के सिद्धान्त को कैसे लागू करें
डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन
शून्यता का अर्थ आत्म-स्थापित अन्तर्निहित अस्तित्व जैसे अस्तित्वमान होने के असम्भव तरीकों का पूर्ण अभाव है, जबकि मानसिक लेबलिंग का मतलब होता है कि हम चीज़ों के रूढ़िगत अस्तित्व को “यह” या “वह” के रूप में किस प्रकार से समझते हैं।