दूसरों को सकारात्मक ढंग से कैसे प्रेरित करें

हम दूसरों को और अधिक सकारात्मक जीवन जीने में तभी सहायता कर सकते हैं जब वे उदार और हमारी सलाह के प्रति ग्रहणशील हों। हम जिन लोगों से मिलते हैं उनमें से कुछ लोग सहज तौर पर उदार होते हैं और हममें से कुछ लोग सहज तौर पर दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन उन लोगों के अलावा, यदि हम उदारता दिखाएं, अपनी सलाह को रुचिकर बनाकर प्रस्तुत करें, स्पष्ट तौर पर दिखाएं कि हमारी सलाह को किस तरह व्यवहार में उतारा जा सकता है और अपनी सलाह को खुद अपने ऊपर लागू करके उदाहरण प्रस्तुत करें, तो लोग स्वयं हमारे पास आएंगे और हमारी सकारात्मक प्रेरणा को ग्रहण करेंगे।

जब हम ज्ञानोदय प्राप्ति की दिशा में साधनारत होते हैं, तब हम छह व्यापक प्रवृत्तियों को विकसित करते हैं ताकि उन सभी सद्गुणों को पक्का कर सकें जिनकी हमें बुद्ध के रूप में दूसरों की सहायता करने के लिए आवश्यकता होगी। लेकिन इससे पहले कि हम दूसरों को भी उनके सद्गुणों को पक्का करने में सहायता कर सकें, पहले हमें उन सभी को अपनी सकारात्मक प्रेरणा से प्रभावित करना होगा। बुद्ध ने सिखाया कि इस प्रयोजन को चार प्रभावी कदमों की सहायता से सिद्ध किया जा सकता है:

Top