वैशाख पूर्णिमा के दिन परमपावन दलाई लामा का सन्देश
आज वैशाख के इस दिन हम बुद्ध के जन्म, उन्हें ज्ञानोदय की प्राप्ति और उनके परिनिर्वाण की घटनाओं को स्मरण करने के साथ-साथ करुणा, अहिंसा और परस्परनिर्भरता के उनके सार्वभौमिक संदेश को भी स्मरण करते हैं - बुद्ध का यह संदेश आज के चुनौती भरे काल में और भी अधिक प्रासंगिक हो जाता है।