आत्मा के विषय में सांख्य एवं न्याय दर्शनों के अभिकथन तथा उनका बौद्ध धर्मी खंडन
डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन
बौद्ध धर्म सहित सभी भारतीय परंपराएँ आत्मा की प्रकृति के विषय में बात करती हैं। इस विषय पर सटीक और निर्णायक बोध प्राप्त करने के लिए सांख्य एवं न्याय दर्शन जैसी ग़ैर-बौद्ध धर्मी उक्तियों की जाँच करनी होगी एवं उनके बौद्ध धर्मी सिद्धांतों से तुलना करनी होगी।