आधुनिक विश्व में दलाई लामा की प्रासंगिकता

आइए आधुनिक विश्व में दलाई लामा की भूमिका की प्रासंगिकता के विषय में चर्चा करें, क्योंकि यदि उन की कोई भूमिका है तो उसे प्रासंगिक होना चाहिए, सार्थक और अधिक से अधिक लोगों के लिए उपयोगी होना चाहिए, उसे सिर्फ मनोरंजन के लिए या हमारी जिज्ञासा के लिए प्रासंगिक नहीं होना चाहिए कि वे किसी सुपरस्टार की भांति एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। दलाई लामा की प्रासंगिकता दरअसल इतनी मात्र नहीं है। दलाई लामा के जीवन का एकमात्र उद्देशय दूसरों के काम आना है।

परोपकार भाव से सेवा

हालाँकि दुनिया भर में अन्य लोग भी दूसरों के कल्याण के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने का दावा करते हैं, लेकिन मैं मानता हूँ कि परम पावन ─ हम सामान्यतया उन्हें इस संबोधन से बुलाते हैं ─ के बारे में बड़ी अद्भुत बात यह है कि उनका व्यवहार एकदम निष्कपट है। जब लोग उनके सान्निध्य में होते हैं और उनके वचन सुनते हैं तो यही निष्कपटता लोगों तक पहुँचती है और लोग जान पाते हैं कि वे वास्तव में क्या करते हैं। वे हमेशा तीन प्रमुख उद्देश्यों की चर्चा करते हैं जिन्हें वे अपनी जीवनचर्या के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं। पहला तो धर्मनिरपेक्ष नैतिकता है, दूसरा धार्मिक सौहार्द है, और तीसरा, चूँकि उन्हें यह भूमिका दी गई है, तिब्बत और तिब्बती लोगों की भलाई के लिए कार्य करना।

Top