त्सेनशाब सेरकोँग रिंपोछे (1914 - 1983) चौदहवें दलाई लामा के प्रधान वाद-विवाद सहयोगी और शिक्षकों में से एक थे। तिब्बती बौद्ध धर्म के सभी चार मतों के विद्वान आचार्य सरकाँग रिंपोशे ने भारत में तिब्बती बौद्ध विहारों की स्थापना में सहायता की। वे दो बार उत्तरी अमेरिका और यूरोप के अध्यापन दौरों पर गए जहाँ उन्होंने अपने व्यावहारिक ज्ञान, हास्यबोध और सहज भाव से सभी के दिल को छुआ।