गम्पोपा (1079 - 1153) तिब्बती योगी मिलारेपा के प्रमुख शिष्य थे। गम्पोपा ने अपने ग्रंथ मोक्षरत्नालंकार में कदम्प परम्परा की चित्त साधना की विधियों को चित्त की प्रकृति सम्बंधी महामुद्रा शिक्षाओं के साथ समामेलित किया। दाग्पो काग्यू परम्परा के 12 मतों का उद्गम उन्हीं से और उनके शिष्य पगमौद्रूप से ही माना जाता है।
Image: himalayanart.org