डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन (1944 - ) एक बौद्ध अनुवादक, शिक्षक, विद्वान और साधक हैं, जिन्हें 50 वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है। हावर्ड से अपनी पी. एच-डी. प्राप्त करने के बाद डा. बर्ज़िन ने 29 वर्ष तक भारत में रहकर हमारे समय के कुछ महानतम आचार्यों से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहाँ रहते हुए उन्होंने समय-समय पर परम पावन चौदहवें दलाई लामा और उनके निजी शिक्षकों के लिए भाषांतरकार के रूप में सेवा की। वे बर्ज़िन आर्काइव्स और studybuddhism.com के संस्थापक और लेखक हैं।