थेरवाद, महायान और तंत्र में बुद्ध की प्रस्तुतियाँ: क्या ये एक समान हैं?
डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन
यह लेख बुद्ध के जीवन की विभिन्न प्रकार की गैर परस्पर-विरोधी प्रासंगिक प्रस्तुतियों का वर्णन करता है, और सिखाता है कि हम अपने आध्यात्मिक मार्ग में इन प्रस्तुतियों को व्यावहारिक तौर पर किस प्रकार लागू कर सकते हैं।