चित्त की प्रकृति

चित्त के स्तर

हमारे दैनिक जीवन में चेतन सत्त्वों एवं जड़ सत्त्वों, और चेतन सत्त्वों के मानसिक क्रियाकलापों के भी अलग-अलग स्तर होते हैं। जब हम जागृत रहते हैं, स्वप्न देखते हैं, और सुषुप्ति अवस्था में रहते हैं और फिर जब हम अचेतन अवस्था में होते हैं - प्रत्येक चरण में चित्त के गहनतर स्तर होते हैं। इसके अतिरिक्त मृत्यु के समय भी श्वास के पूर्णतया रुक जाने के बाद जब चित्त के विघटन की प्रक्रिया जारी रहती है - उस समय भी चित्त का एक अलग गहनतर स्तर होता है। मृत्यु के समय क्या होता है हमें इसका कोई अनुभव नहीं है, पर हमें अपनी जागृत, स्वप्न, और सुषुप्ति अवस्थाओं के अनुभवों का बोध तो है।

Top