प्रेम, करुणा और बोधिचित्त का महत्त्व
डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन
बोधिचित्त की सहायता से हम परहित हेतु अपने भविष्य की ज्ञानोदय प्राप्त अवस्था को लक्षित करते हैं, और साथ ही अपने सकारात्मक गुणों - प्रेम, करुणा, विचारशीलता - के द्वारा, हम जैसे-जैसे उन्नति करते हैं वैसे-वैसे अपने तथा दूसरों के लिए लाभ तथा अधिकाधिक आनंद की सृष्टि करते हैं।