व्यवसाय-जीवन संतुलन : जीवन में अधिक संतोष कैसे प्राप्त करें

हमारा जीवन कितना जटिल है। हम अनेक स्तरों पर जीते हैं; पारिवारिक जीवन, सामाजिक जीवन, व्यावसायिक जीवन, स्कूली जीवन, खेल-कूद का जीवन, आध्यात्मिक जीवन, इत्यादि। हमारे इतने अधिक सम्बन्ध होते हैं – अपने साथी, मित्र, माता-पिता, बालक, सहकर्मी तथा व्यापक स्तर पर समाज के साथ। जब इनमें से किसी के भी साथ समस्याएँ उत्पन्न होती हैं और वे शिकायत करते हैं तब हम बहुत व्यथित हो जाते हैं। हमारा जीवन छिन्न-भिन्न एवं बिखरा हुआ प्रतीत होता है। परन्तु इनमें से प्रत्येक की अच्छी बातों पर ध्यान देकर हम इन सबके बीच सामरस्य उत्पन्न कर सकते हैं, ताकि हम जीवन को समग्रता में जी कर अधिक संतुष्ट अनुभव कर सकें।

Top