बौद्ध मार्ग पर आरूढ़ होने से पहले परामर्श
डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन
दैनिक जीवन में बौद्ध धर्मी शिक्षाओं को लागू करने के लिए आवश्यक है कि हम अपने प्रति ईमानदार होकर अपने जीवन के असंतोषजनक पक्षों को पहचानें तथा यथार्थ परक दृष्टि से देखें कि उनका सामना करने में बौद्ध धर्म हमारी किस प्रकार सहायता कर सकता है।