तिब्बती ज्योतिष शास्त्र और कर्म
डा. अलेक्ज़ेंडर बर्ज़िन
तिब्बती-मंगोलियाई जन्मकुंडली से उन दिशाओं का बोध हो जाता है जिस ओर हमारा जीवन जा सकता है और यह इस प्रकार इंगित करता है कि कोई भी दिशा अवश्यम्भावी नहीं है। जो कुछ भी होता है वह असंख्य कारणों और परिस्थितियों के अधीनस्थ उद्भूत होता है और हमारे कर्म हमारे जीवन की दिशा को निर्दिष्ट करने में योगदान देते हैं।